संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाको में हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई। इस दौरान गाँव- गल्ली से लेकर चौक-चौराहे तक की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गई। संध्या बेला में दीपो की जगमगाहट से देर रात तक पूरा क्षेत्र चकाचौंध रहा।वही आतिशबाजी की गरगराहट से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। हालांकि की अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष शोर-शराबा वाले पटाखे कम छोड़े गए। दीपावली के अवसर पर धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने को लेकर निजी एवं सार्वजनिक स्थलो पर आकर्षक ढंग से रंगोली बनाई गई।वही देर रात तक माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की गई। देर रात तक पूजन-हवन का कार्यक्रम चलता रहा। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।मुख्यबाजार पर व्यवसाई वर्ग के लोगों द्वारा आचार्यो की देख- रेख में विधिवत रूप से माता लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन-हवन किया गया।जहाँ मुख्यबाजार के अलावे आस-पास के गाँव के भी दर्जनों भक्तगण पहुँच पूजन कार्यक्रम में भाग लिये। इस दौरान दीपावली के अवसर पर बिधुत विभाग द्वारा निर्बाध बिधुत आपूर्ति किये जाने से उपभोगता काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा