नई दिल्ली, (एजेंसी)। नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में पिछले महीने पानी के नीचे चट्टान से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई पनडुब्बी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी और कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सूचीबद्ध एक नाविक को भी उसके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई जापान में स्थित अमेरिकी ‘सेवंथ फ्लीट’ के कमांडर वाइस एडमिरल कार्ल थॉमस ने की। ‘सेवंथ फ्लीट’ के बयान में कहा गया, ‘थॉमस का मानना है कि विवेक से निर्णय लेकर और नौवहन योजना, निगरानी दल के कार्य निष्पादन और जोखिम प्रबंधन के दौरान आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करके हादसे को रोका जा सकता था।’
बयान में बताया गया है कि थॉमस ने कमांडिंग ऑफिसर के पद से कमांडर कैमरून अलजिलानी, कार्यकारी अधिकारी के पद से लेफ्टिनेंट कमांडर पैट्रिक कैशिन और पोत प्रमुख के पद से मास्टर चीफ सोनार तकनीशियन कोरी रॉजर्स को सेवामुक्त कर दिया है। पोत प्रमुख कार्यकारी अधिकारी और कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सूचीबद्ध है। नौसेना ने अभी तक सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया है कि यूएसएस कनेक्टिकट पानी के नीचे चट्टान से कैसे टकराई और इससे पोत को कितना नुकसान हुआ। नौसेना ने बताया था कि पनडुब्बी का परमाणु रिएक्टर और उसकी प्रणोदन प्रणाली क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। टक्कर से चालक दल के सदस्यों को मामूली चोटें आईं। पनडुब्बी के समुद्र के नीचे एक चट्टान से टकराने की सबसे पहले खबर देने वाली ‘यूएसएनआई न्यूज’ ने बताया कि पनडुब्बी के आगे के हिस्से को पहुंचे नुकसान से उसका बैलेस्ट टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना दो अक्टूबर की है लेकिन नौसेना ने पांच दिन बाद इसकी जानकारी दी थी।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन