नई दिल्ली, (एजेंसी)। एनसीआर में अब दिल्ली में पेट्रोल गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की तुलना में 8.68 रुपये तक महंगा है। मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बाद जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल पर 7 और डीजल पर 2 रुपये वैट कम किया था तो हरियाणा सरकार ने भी बृहस्पतिवार को ईंधन पर वैट घटाने की घोषणा की, जिससे दिवाली पर भाजपा-जजपा शासित राज्य में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। नोएडा में पेट्रोल का भाव 95.51 रुपये लीटर तो डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 और डीजल 86.80 रुपये लीटर है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो फरीदाबाद में पेट्रोल 96.22 और डीजल 87.42 रुपये लीटर है। जबकि, दिल्ली में अभी पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। बता दें कि दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर इसमें 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद पेट्रोल के दाम में 6.07 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी, जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती हुई थी। यह कटौती पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्कमें कमी के कारण आई थी। इसके साथ ही योगी सरकार ने यूपी में पेट्रोल पर वैट 7 और डीजल पर 2 रुपये घटा दिया था। पेट्रोल की कीमतों में सबसे कम कटौती दादर और नगर हवेली में हुई, जहां दाम 5.7 रुपये घटे। राजस्थान में सबसे अधिक 6.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई। डीजल के लिहाज से चेन्नई में सबसे कम 11.16 रुपये प्रति लीटर और ओडिशा में सबसे अधिक 12.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली