पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक बाजार क्षेत्र अवस्थित प्रसिद्ध दवा थोक व्यवसाई लाल प्रसाद से मिलने उनके आवास पर शुक्रवार की रात महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे। दवा व्यवसाई बीते दिनों से बीमार चल रहे हैं। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,मशरक दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, किसान मोर्चा मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू, दुर्गेश कुमार गुप्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और व्यवसाई उपस्थित रहे। मौके पर भाजपा सांसद ने कहा कि दवा व्यवसाई कुछ दिनों से बीमार चल रहे थें उनसे मिल उनका हाल चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर भाजपा सांसद ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में दिखाने की सलाह दिया और दिखवाने में जो मदद लगेगी उसके लिए वे तैयार खड़े हैं। दवा व्यवसाई बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री के समधी हैं पर्यटन मंत्री के बेटे की शादी दवा व्यवसाई के बेटी से हुई है वही बाजार क्षेत्र के सफल थोक दवा व्यवसाई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा