तरैंयाँ प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क
- असहाय परिवार की बेटियों की शादी में संगम बाबा ने बढ-चढ कर दिया योगदान
धमेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैंयाँ (सारण)। तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में मुखिया संगम बाबा का लगातार जनसम्पर्क जारी है वहीं मंगलवार को तरैंयाँ प्रखंड के नारायणपुर, गवन्द्री, नंदनपुर, माधोपुर, चंचलिया, डुमरी समेत आधा दर्जन गाँवों में संगम बाबा ने घर-घर जाकर लोगों से जनसम्पर्क साधा । वहीं लोगों की समस्याओं से भी रुबरु हुये । प्रखंड के नारायणपुर, नंदनपुर नट बस्ती व गवन्द्री नट बस्ती में गरीब लङकियों की शादी में भी मदद के तौर पर नगद रुपये व राशन-कपङे सहयोग में दिये । मौके पर शत्रोहन सिंह, विक्की सिंह, प्रमोद बाबा, गोल्डेन कुमार, बिट्टू सिंह, अनीष सिंह, सत्येंद्र राम, शहबाज अंसारी, छोटू सिंह, टुटु सिंह, राजेश साह, पवन महतो, मंटू यादव, सोनू सिंह, नुरैन आलम मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा