कोरोना संक्रमण से जागरूकता व बचाव में कोरोना योद्धाओं की भूमिका सराहनीय : सुधांशु रंजन
- एकमा में हुआ पत्रकारों, डॉक्टरों व समाजसेवियों का सम्मान
के के सिंह सेंगर। दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। देश में सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन से लेकर कोरोना काल में देश की हर नागरिक के बीच हमारे डॉक्टर्स, पुलिस सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक्स व वेब पोर्टल सोशल मीडिया आदि के प्रतिनिधियों अर्थात पत्रकारों ने कोरोना योद्धा के रूप में इस मुहम को लड़ा है। जो काबिले तारीफ हैं। जहाँ देश की प्रशासन व राजनेताओ और स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुचे। वहाँ के स्थानीय पत्रकारों ने लोगो को कोरोना से बचने व जागरूक करने से लेकर गांव से हॉस्पिटल तक अपनी जान की बाजी लगाकर आम लोगों की जान को सुरक्षित करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। उक्त बातें सारण के निकाय क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशू रंजन ने एकमा नगर पंचायत बाजार स्थित डॉ. सत्यदेव प्रसाद के न्यू लाईफ क्लिनिक के सभागार में पत्रकार व स्थानीय नगर जनप्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में कही। वहीं इस बीच मंच से डॉ. एसडी प्रसाद यादव, प्रो. राजगृह सिंह, प्रो. भूपेंद्र प्रसाद सिंह, जेपी सेनानी रामजी तिवारी, प्रो. अजीत कुमार सिंह आदि लोगों ने देश के महामारी संकट में पत्रकार व उनके पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि देश में पत्रकारों की भूमिका अहम है, जो प्रतिदिन सरकार की बातों को जनता और जनता की बातों को सरकार तथा सरकारी तंत्र तक पहुंचाने का काम किया है। कार्यक्रम में पत्रकार सह भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार रामेश्वर गोप ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गीत गाकर सभी अतिथियों का मन गद गद कर दिया। इस अवसर पर निकाय विधान पार्षद सुधांशू रंजन ने सभी आगत पत्रकार व अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन पत्रकार के. के. सिंह सेंगर व मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, मनोज सिंह, दस्तक प्रभात अखबार के ब्यूरो चीफ अरुण कुमार, संजीव शर्मा, कमल सिंह सेंगर, रामेश्वर गोप, मोतीचंद प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील पंडित, वीरेश सिंह, देवेंद्र सिंह, सुनील तिवारी, प्रशांत भारती, डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, अंजित ठाकुर, सतीश यादव, नागेन्द्र कुमार, चंदन श्रीवास्तव, सत्येंद्र यादव आदि अन्य शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा