रेड क्रॉस ने सिविल सर्जन को उपलब्ध कराया पीपीई कीट साथ ही बाल गृह में मैगी और मास्क का किया वितरण
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए पीपीई कीट सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा को मंगलवार को उपलब्ध कराया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह तथा सचिव जिन्नत जरीना मसीह, डॉ नीला सिंह ने सिविल सर्जन को पीपीई कीट और सील्ड फेस मास्क तथा अन्य सुरक्षा संसाधन सौंपा। सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि ब्लड बैंक में काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। सोसाइटी ने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किट समेत अन्य संसाधन सौपा है, जिससे चिकित्सा कर्मी अपनी सुरक्षा तथा बचाव कर सकेंगे और सुरक्षित तरीके से ब्लड ट्रांसफ्यूजन का कार्य संपादित करेंगे। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य काफी सराहनीय है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए फेस मास्क तथा सामाजिक दूरी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जिले में काफी सराहनीय तथा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। खासकर रक्तदान और कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर का निरंतर वितरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी सोसाइटी के द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के द्वारा किया गया। इससे प्रेरणा लेकर अन्य संगठनों ने भी इस काम को किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,सदस्य अमरेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र ओझा आदि मौजूद थे। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी युवा इकाई की ओर से बाल संरक्षण गृह के बच्चों के बीच मैगी और मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर युवा इकाई के सचिव अमन राज ने कहा कि अपने परिवार से दूर रह रहे इन बच्चों के प्रति रेड क्रॉस सोसाइटी पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि भले ही यह बच्चे आज बाल संरक्षण गृह में रह रहे हैं, परंतु यह हमारे देश के भविष्य हैं। इनके विकास तथा समाज की मुख्यधारा में इनको जोड़ना सरकार व समाज का नैतिक दायित्व है। रेड क्रॉस सोसाइटी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत उन्हें भोजन सामग्री के रूप में मैगी का पैकेट उपलब्ध कराया है और भविष्य में भी इनके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा।वितरण कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज,अमन सिंह,चंदन पंडित,रिंकू साह ने अपनी अहम भूमिका निभाई।साथ ही चंदन पंडित ने अपने गांव बिचला बसाढी कुम्हार टोला ,लोहड़ी में रेड क्रॉस द्वारा प्राप्त मास्क को जरूरक्तमंदो के बीच वितरण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा