राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव में गत सोमवार को दलित बस्ती में पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले में स्थानीय थाने में पदस्थापित एवं घटना में जख्मी एएसआई चंदन कुमार सिंह ने चंद्रमा राम सहित पीड़ित परिवार के सभी महिला व पुरुष सदस्यो के अलावे आस पड़ोस के 16 लोगों पर नामजद तथा तीस से पैतीस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही इस मामले को लेकर पीड़ित चंद्रमा राम की पत्नी मीरा देवी ने भी महिला थाने छपरा में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाने में दिए आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि सोमावार की संध्या स्थानीय थाने के एएसआई चंदन सिंह पुलिस बल के साथ उसके घर में घुस गए एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। मेरी बेटियों ने जब इसका विरोध किया तो वे मारपीट करने लगे। मेरे बेटे द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाता देख उन्होने थाने में फोन कर दिया। फोन जाने के बाद थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया पुलिस बल के साथ पहुँचे एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली ग्लौज करने लगे। थानेदार साहब द्वारा धमकी भी दिया गया कि इतना मारेंगे की धरती पर दूबारा जन्म नही लेगा.उन्होंने मेरे बेटे पवन कुमार एवं बेटी सोनी कुमारी को जबरदस्ती यहां से उठकर लेते गए। पुलिस इस मामले में पवन एवं सोनी को पहले ही जेल भेज चुकी है । वही इस घटना के बाद इस दलित बस्ती में सन्नाटा पसरा है .लोगो के जेहन में आज भी वह स्याह संध्या की घटना कौंध रही है। पुलिसिया जुल्म की घटना याद कर आज भी लोग सहम जा रहे हैं। मालूम हो कि सोमवार की शाम टोटहां जगतपुर गांव निवासी चंद्रमा राम एवं शोभी राम के पुत्रों के बीच पिछले पंद्रह सालों से चले आ रहे जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पहल चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा