- पुलिस ने कहा शराब पीने में किया था गिरफ्तार तबीयत खराब होने से इलाज के दौरान हुई मौत
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। छपरा जिले के भेल्दी में एक युवक की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर कटसा के समीप बीच सड़क पर शव को रखकर आगजनी व विरोध प्रदर्शन करते हुए 10 घंटे तक सड़क जाम रखा।परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। वही इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी बहीर नट का 25 वर्षीय पुत्र बृजेश्वर नट बताया जाता है।वही उसके दो अन्य साथी की भी तबियत ख़राब होने से पुलिस हिरासत में इलाज चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 नवंबर पुलिस ने 3 दिन पूर्व उसे शोभेपुर गाव भेल्दी पुलिस ने 3 लोगो को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान बृजेश्वर नट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे जेल भेजने के बजाय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज चल रही थी। मृतक के परिजन भी इलाज के दौरान मिलने अस्पताल में गए थे। फिर अचानक परिजनों को सूचना मिली की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। शव मिलने के बाद ग्रामीण और परिजन उग्र हो गए और एनएच 722 पर शुक्रवार सुबह 7 बजे शव को रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मृतक के परिजन को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने के नौ घण्टे बाद अमनौर अंचलाधिकारी और भेल्दी पुलिस मौके पर पहुच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर शान्त करा जुटी थी। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के काफी समझाने के बाद जाम हटी और एनएच पर आवागमन शुरू हुई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी