राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड में सातवें चरण के तहत सोमवार को प्रखण्ड के दस पंचायत में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग। जिसमे 1315 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। प्रखंड में जहां लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड क्षेत्र के 152 मतदान केंद्रों पर हुआ। प्रखण्ड दसो पंचायतों में मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हरेक मतदान के दौरान महिला मतदाताओं के साथ-साथ युवा और बुजुर्ग मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम देखने को मिला। प्रखंड से लेकर जिले के सभी आला अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते दिखे। प्रखंड के सभी दस पंचायतों में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हो गया। हालांकि पांच बजे के बाद भी प्रखंड के खैरा, कादीपुर, तकिया, कोरेया, धुपनगर, डुमरी आदि पंचायतों के एक – दो बूथों पर मतदान के लिए लोगों की लाइन लगी थी। प्रखंड में लगभग 65 प्रतिशत मतदान की रिपोर्टिग पूरे प्रखंड के पंचायतों से मिली है। प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार, अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा, ओपीध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह, खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम आदि पदाधिकारी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुबह से लेकर शांम तक डटे रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा