सुल्तानपुर, (एजेंसी)। लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर-स्ट्रिप पर एयर शो का आयोजन हुआ। जहां वायुसेना के विमानों ने आसमान में करतब किए। इस दौरान सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एएन-32 मालवाहक विमान लैंड हुआ। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए। इस दौरान 3.2 किमी लंबे आपातकालीन लैंडिंग फील्ड पर टच एंड गो लैंडिंग हुई। एयर शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से वापस रवाना हो गए। गौरतलब है कि लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग 341 किमी लंबा है जो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे है। जिसकी लागत करीब 22,500 हजार करोड़ रुपए है। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में रखी थी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन करने से दो दिन पहले रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों का अभ्यास हुआ।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली