संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंजाब नेशनल बैंक चेतन छपरा शाखा परिसर में 18 नवंबर गुरुवार को कृषि ऋण कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मंडल कार्यालय के भी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।उक्त आशय की जानकारी शाखा प्रबंधक संजय श्रीवास्तव के द्वारा दी गई।शाखा प्रबंधक ने बताया की कृषि ऋण शिविर में इच्छुक किसानों को लोन मुहैया कराई जाएगी।जिससे किसान भाईयों को कृषि संबंधी कार्यो को निबटाने में आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।योजना का उद्देश्य किसानों को साहूकारों से महंगे दर पर मिलने वाली ऋण से निजात दिलानी है।बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋण योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को आवश्यक कागजात मसलन आधारकार्ड,पैनकार्ड,जमीन संबंधी पेपर के साथ शाखा परिसर पहुँचना होगा।जहाँ सभी कागजात दुरुस्त होने पर ऑन द स्पॉट लोन मुहैया कराए जाने की बात बताई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा