संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के खालिसपुर गांव निवासी नन्दलाल राय का 35 वर्षीय पुत्र रणजीत राय की मौत गुजरात की अहमदाबाद में हो गयी। वह गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था। छह माह पहले ही वह काम की तलाश में अहमदाबाद गया था। एक सप्ताह पूर्व ही उसने परिजनों से बातचीत की थी। परिजनों ने घर आने का आग्रह किया था। चर्चा यह भी है कि आगामी 24 नवम्बर को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उसे किसी प्रत्याशी विशेष द्वारा बुलाया गया था। परिजनों की आग्रह व चुनाव को लेकर उसने घर आने का मन बनाया था। घर आने के पूर्व उसने परिजनों को सूचना भी दी थी। वह ट्रेन में सवार होने स्टेशन भी आया था। जहां उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद रेल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक की पोस्टमार्टम भी कराई गई। हालांकि अबतक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। किस परिस्थिति में मौत हुई इसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं मिली है। इधर, जांच के दौरान युवक के पॉकेट से मिली आधार कार्ड तथा ट्रेन टिकट के आधार पर युवक के परिजनों को मौत की सूचना दी गई। स्थानीय समाजसेवी उमेश राय की मदद से शव को गांव लाया गया। फिर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं,मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी तथा बच्चों का रोरो कर बुड़ा हाल बना है।शव गांव पहुंचने के बाद पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है। युवक को दो छोटे बच्चे हैं। जिनकी परवरिश को लेकर लोग काफी चिंतित हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा