संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव के आठवें चरण के तहत बनियापुर प्रखंड के 25 पंचायतों में अगामी 24 नवंबर को चुनाव होनी है। जिसके लिये एक ओर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम रूप में है,तो दूसरी ओर प्रत्याशियों द्वारा पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही चुनाव प्रचार भी अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है। गांव-गली से लेकर खेत-खलिहान एवं मोड़-बाजार तक चुनाव प्रचार की शोर से गुंजयमान है। अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक गांव-गली प्रत्याशियों के चहलकदमी से गुलजार दिख रहा है प्रायः सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतपत्र का नमुना,पोस्टर एवं हैंडविल लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये रिझाने में लगे है।वही गांव घर की दीवारें प्रत्याशियो के पोस्टर और स्टीकर से पटा पड़ा है। जबकि मतदाता चुप्पी साधे हुए है।जो प्रत्याशियों के लिये अबतक परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिये सभी उम्मीदवार अपनी ओर से जोर- आजमाइश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है। इस बीच लग्न का मौसम शुरू होने की वजह से शादी-विवाह वाले घरों पर प्रत्याशियों की विशेष नजर है। जहाँ एक साथ सैकड़ों लोगों से संपर्क साधने के लिये प्रत्याशियों का हुजूम पहुँच रहा है। बहरहाल किसके सर जीत का सेहरा होगा और किसको मिलेगी हार ये तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। मगर इसके पूर्व क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।साथ ही हर जगह चुनाव की ही चर्चा चल रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा