राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के 18 पंचायतों में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के द्वारा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में देवपुरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी, आमडाढ़ी पंचायत की निवर्तमान मुखिया व प्रत्याशी चंदा सिंह, रसूलपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रीता देवी, आमडाढ़ी पंचायत के माला सिंह, बनपुरा पंचायत के भूषण साह, चनचौरा पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी जमालुद्दीन आदि के द्वारा अपने पंचायत के विभिन्न गांवों में क्षेत्र भ्रमण कर जनसंपर्क जारी है। सभी प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को गोलबंद करने हेतु सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इस दौरान आमडाढ़ी पंचायत की निवर्तमान मुखिया चंदा सिंह व देवपुरा पंचायत की निवर्तमान मुखिया गुड़िया देवी ने कहा है कि हमारे जनता जागरूक है। इस बार भी किसी के बहकावे में नहीं आएगी। साथ ही अब तक जो मेरे पंचायत में अधूरे काम रह गए हैं, उनको पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। जनसंपर्क के दौरान पंचायत के सभी वर्ग के माताओं, बहनों, बुजुर्गो व नौजवान साथियों का सदैव नेह स्नेह प्यार मिलता रहा है। इस बार भी पंचायत की मतदाता गोलबंद हो चुकी हैं। इस दौरान देवपुरा पंचायत की निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी श्रीमती गुड़िया देवी ने पंचायत के ईटहरी, खजुआन, टेसुआर, मठिया आदि गांवों का भ्रमण किया। जबकि आमडाढ़ी की मुखिया प्रत्याशी चंदा सिंह ने आमडाढ़ी, रामपुर, मठिया, देकुली, पचरुखिया आदि गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर देवपुरा में मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी के साथ उनके प्रतिनिधि मुन्ना शाही, प्रदीप सिंह, मुंशी राम, दिलीप सिंह, दीपक सिंह, राजेश महतो, बलिंदर प्रसाद, नितेश भारती, सुनील यादव, शंभू शाही, अरुण सिंह, मंजू देवी सहित अन्य लोगों ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से गुड़िया देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा