राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सारण जिला गुरुकुल कप क्रिकेट लीग का तीसरा मैच रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा बनाम एसएसआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा ने 26 ओवर व तीन गेंद में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए। जिसमें खिलाड़ी शमशेर ने 46, रूपेश ने 31 और बंटी ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं एसएसआर के आयुष ने चार, अपूर्व ने दो और सुजल ने दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी एसएसआर की टीम ने 30 ओवर खेलकर सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी। जिसमें वैभव ने 38, आदित्य ने 15 और आयुष ने 12 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट एकेडमी के रूपेश ने दो और आदित्य ने एक विकेट चटकाए। जिसके फलस्वरूप इस मैच में रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा की टीम 55 रनों विजयी रही। इस अवसर पर सारण जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, विनीत सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, केशर अनवर, गणेश सिंह, आदित्य चौहान, रोहित यादव, निशु सिंह, अजय शर्मा, कुंदन शर्मा, राशिद शेख, रमन कोहली, आयोजक अध्यक्ष राजेश राय व आयोजक सचिव चंदन शर्मा मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा