पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पंचायतों में सीएससी के माध्यम से डाटा संधारित करने के लिए कार्यरत कामगारों का ई-श्रम कार्ड शुक्रवार को बनाया जा रहा है। सामाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का भी ई-श्रम कार्ड बनाने का निर्देश निदेशक आईसीडीएस के माध्यम से सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को एवं प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया है। जिसके बाद सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन शुरू कर दिया गया है। आंगनवाड़ी परियोजना कार्यालय मशरक में भी सीएससी के माध्यम से सेविका एवं सहायिका का ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है।जानकारी देते हुए सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि हर हाल में शत प्रतिशत सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन करवाना है, सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन सभी पंचायतों में उपलब्ध सीएससी सेंटर पर भी किया जा रहा है। इसके लिए सेविका एवं सहायिकाओं का आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं मोबाइल नंबर के साथ सीएससी सेंटर पर पहुंच कर अपना निबंधन करवाना सुनिश्चित करें।सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीम योजना के माध्यम से दो लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण के लिए श्रमिको को अपना नाम, पेशा, पता, शैक्षणिक योग्यता, कौशल और पारिवारिक विवरण आदि की पूरी जानकारी देनी होगी। पंजीकरण के लिए श्रमिकों को मोबाइल नं, बैंक खाता, आधार कार्ड का छायाप्रति साथ में लाना होगा। मजदूर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद उन्हें श्रमिक के यूनिक अकाउंट नंबर का एक रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा