पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बड़वाघाट गांव में घोघाड़ी नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन लगने वाले गोर धोवान मेला की तैयारियों का बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि शुक्रवार को लगें गंगा नहान के दूसरे दिन शनिवार को गोर धोवान मेला लगता है। उसमें आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिए घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में नारायणी गंडकी का यह तट प्रभु श्रीराम के जनकपुर यात्रा के बाद से चर्चित हुआ। जब श्रीराम के चरण का स्पर्श पाते ही नारायणी नदी का जल कम हुआ और भगवान ने आगे की यात्रा प्रारंभ की । तबसे इस नदी के पानी मे गोर धोने की परंपरा शुरू हुई। मेला में सुथनी की बिक्री खूब होती तब इसे सुथनिया मेला के नाम से पहचान मिली। मेला में इसके अलावे लकड़ी के बने ओखल मूसल की खरीददारी महिलाएं खूब करती हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी