राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक बस स्टैंड पर अवस्थित बस बुकिंग एजेंट सह सोनू जेनरल स्टोर के संचालक के साथ बस में सीट के विवाद को लेकर बगल के बस बुकिंग एजेंट ने चाकू मार बुरी तरह घायल कर दिया। घायल मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव निवासी रविंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र सुनिल सिंह हैं जो महावीर चौक पर बस स्टैंड में दिल्ली कलकत्ता जैसें दूसरे राज्यों में जाने वाले बसो की टिकट बुकिंग एजेंट का काम करता है साथ ही वही पर सोनू जेनरल स्टोर के नाम से दुकान भी है वही पर बगल के ही बस बुकिंग एजेंट के द्वारा एक टिकट पर पैसेंजर को जबरदस्ती दबंगई से दूसरे सीट पर बैठाया जा रहा था कि उसी में विरोध करने पर चाकूबाजी कर बुरी तरह घायल कर दिया गया साथ ही दुकान में तोड़ फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना में घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी