संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। खरीफ फसलो की कटाई करीब- करीब संपन्न होने की कगार पर है। साथ ही साथ रवि फसलों की बुआई को लेकर किसान भाई कमर कस चुके है। खेत की तैयारी से लेकर मिट्टी के अनुरूप उपयुक्त बीज का चयन और उर्वरक की खरीददारी करने में किसान जुटे हुए है। खरीफ की शुरूआती मौसम से ही मॉनसून के सक्रिय होने को लेकर किसानों को धान की बुआई करने में काफी सहूलियत हुई। मगर बाद में अतिबृष्टि के कारण कई जगहों पर निचले खेतों में जलजमाव की भयावह स्थिति उतपन्न हो गई। ऐसे में सैकड़ो एकड़ में धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बावजूद इसके उपरवार खेतों में इस बार धान की उपज औसत से अधिक रही। जिससे किसानो का मनोबल अगामी रवि फसलो की बुआई को लेकर ठीक-ठाक दिख रहा है। हालाँकि औसत से अधिक बारिस होने की वजह से मक्के के उत्पादन नगण्य रहा। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। वही अत्यधिक बारिस की वजह से निचले खेतों में अधिक नमी होने की वजह से गेहूं की बुआई भी प्रभावित होने की बात बताई जा रही है।
आलू और सरसो की बुआई के साथ, गेहूँ की खेत के तैयारी में जुटे किसान
ज्यादातर किसान आलू सरसों और लहसुन की बुआई का कार्य संपन्न कर लिये है। जबकि कुछ किसान इन फसलों की बुआई में लगे है। साथ गेहूँ की बुआई के लिये किसानो ने खेत की जुताई और निराई-गुड़ाई शुरू कर दी है। जैसे-जैसे धान की कटनी हो रही है और खेत खाली हो रहे है वैसे- वैसे खेतो की तैयारी को लेकर किसान अपने परिजनों के साथ अहले सुबह से खेत की ओर रुख कर रहे है। गत सितंबर- अक्टूबर महीने में अत्यधिक बारिस होने की वजह से अभी भी खेतो में काफी नमी है। जिसकी वजह से खेत को तैयार करने में किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अनुभवी किसानो ने बताया की गत वर्ष सामान्य नमी होने के कारण समय पर गेहूं की बुआई सम्पन्न हो गई थी। मगर इस बार अधिक नमी की वजह से बुआई में देरी होने की संभावना जताई जा रही है।
सरकारी स्तर पर भी दिया जा रहा है, अनुदान
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह ने बताया कि रवि फसलों की बुआई के दौरान बिभागिये स्तर पर कई प्रकार के अनुदान किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।मुख्यमंत्री तीव्र बीज बिस्तार योजना सहित गेहुँ एवं चने के बीज पर किसानों को अनुदान उपलब्ध कराई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा