- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में दर्जनों प्रत्याशियों के बैनर/ पोस्टर भी किया गया ज़ब्त
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर पुलिस- प्रशासन की पैनी नजर है। जिसको लेकर सार्बजनिक और निजी मकान पर बिना किसी अनुमति के पोस्टर-बैनर लगाने वाले एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियो पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बनियापुर थाने में दो-अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 09 मुखिया प्रत्याशी एवं चार बीडीसी प्रत्याशी सहित 13 उम्मीदवार शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया है कि हरपुर पंचायत अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी व भूमिहारा निवासी बीरेन्द्र सिंह, कौशल किशोर सिंह, रितेश कुमार उर्फ मालिक सिंह, हरपुर निवासी व बीडीसी प्रत्याशी टुनटुन साह द्वारा बिजली पोल सहित निजी मकान पर बगैर गृहस्वामी के अनुमति के जबरन पोस्टर-बैनर लगाया गया था। वही दूसरी प्राथमिकी में पिठौरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नसीमा बीबी, गुड़िया देवी, किरण कुमारी, आशा देवी, पार्वती देवी बीडीसी प्रत्याशी गोविंद सिंह, मणिभूषण दुबे, नैना देवी को नामजद कर बताया गया है कि पंचायत चुनाव के आलोक में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा किसी व्यक्ति के निजी मकान पर बिना उसके अनुमति के या सार्वजनिक जगह पर या सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल पर बैनर- पोस्टर लगाना वर्जित है। इन सभी प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का खुलम- खुला उलंघन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस द्वारा इन उम्मीदवारों के दर्जनों बैनर/ पोस्टर को भी ज़ब्त कर थाने लाया गया है। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन और आदर्श आचार सहिंता को सख्ती से पालन करवाने को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है।किसी भी प्रत्याशी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल रूप से विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली