विधान पार्षद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नागा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक अंशदान दान किया
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी(सारण)। मांझी श्मसान घाट के समीप सरयु किनारे स्थित प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर के भवन जीर्णोद्धार के लिये।भावी विधान पार्षद प्रत्याशी सुधांशु रंजन नागा बाबा मंदिर परिसर पहुँच ग्यारह हजार की नकद राशि पुजारी बालक दास को दिया।उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मन्दिर माँझी के लिये एक धरोहर है।जिसको कभी समाप्त होने नही दिया जायेगा।जरूरत पड़ने पर और सहयोग किया जायेगा।इस क्रम में मन्दिर के पुजारी को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। मालूम हो कि स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिंदगी का द्वारा जन सहयोग से मन्दिर के जीर्णोद्धार हेतु पहल शुरू की गई है। मौके पर तारकेश्वर नन्द तिवारी, पिन्टू ओझा ,मनोज सरपंच, अरविन्द सिह, अरुण जी,कृष्णा सिह पहलवान, प्यारे अंगद तथा छेदी लाल शर्मा दिलीप प्रभाकर (छात्र प्रमुख अंबेडकर छात्रावास छपरा) नीतू पांडेय, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, चंदन तिवारी। भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा