राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मरीचा पंचायत की महान जानता पुनः एक बार फिर हमारे पक्ष में गोबंद है। मतदाता जागरूक हैं। किसी के बहकावे में नहीं आएगी। पंचायत के सभी वर्ग, सभी समाज के माताओ, बहनों, बुजुर्गों व नौजवान साथियों का सदैव नेह स्नेह प्यार मिलता रहा है। आज के परिवेश मे पुनः अबकी बार युवा ऊर्जावान प्रत्याशी के पक्ष में मतदाता गोलबंद हो चुके हैं। यह बातें मरीचा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह ने अपने जन सम्पर्क के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि हमारी पृष्ठ भूमि पंचायत के देव तुल्य जनता जानती है। पंचायत में मान सम्मान में कोई समझौता नहीं, पिछले दशक से निरंतर पंचायत की जनता के हर सुख दु:ख में निरंतर साथ रहे हैं।इस मौके पर सगीर खान, राजेंद्र महतो, संजय सिंह सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा