राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। देव दीवाली के अवसर पर पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की संध्या महालक्ष्मी के मंदिर में 2100 दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली मनाई गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद जी महाराज, आरएनपी स्कूल के निर्देशक सौरभ पांडेय, प्रो बाल्मीकि जी, अधिवक्ता सिया राम सिंह, मंदिर के पुजारी जनार्दन तिवारी, धनु कुमार तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता चतुरी जी, राजेश डाबर, धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, राजेश कुमार गुड्डू, अनिल भरतीय, संजय कुमार शर्मा, राजेश शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताओं, बहनों सहित बच्चों ने अपनी सक्रियता दिखाई और आपसी सहयोग द्वारा 2100 दीए जलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी क्रम में श्री नंदन पथ स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी गुरुनानक जयंती सह देव दीवाली का आयोजन सचिव सरदार राजू सिंह की देख रेख में किया गया। दीप से सजे हुए शहर के विभिन्न मंदिर आकर्षक के केंद्र रहे। शहरवासी व राहगीर इस अनुपम दृश्य को संयोजन हेतु लालायित दिखाई दिए। दीयों से सजे मंदिर परिसर भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं आध्यात्मिकता के प्रत्यक्ष गाथा एवं गौरवमयी इतिहास का वर्णन करते नजर आए। कार्यक्रम का समापन आगंतुक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के साथ हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा