किशनगंज: किशनगंज जिले में रविवार को दशरथपुर रेलवे स्टेशन का रेकी करते एक नक्सली को जमालपुर एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली लखीसराय कजरा थानांतर्गत बरमसिया मंझली टोला गांव निवासी भोला कोड़ा का 22 वर्षीय पुत्र नकुल कोड़ा उर्फ लल्लू है।
बता दें कि नक्सलियों द्वारा बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी दौरान दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया का रेकी कर रहे नकुल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही नक्सलियों का सहयोग कर रहे धरहरा थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों से ही पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुछताछ में नक्सलियों ने बताया कि प्रवेश दा के कहने पर उसने सुरेश कोड़ा एवं बीडीओ कोड़ा के साथ मिलकर दशरथपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस मुठभेड़, हत्या, अपहरण, आगजनी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामला विभिन्न थानों में दर्ज है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली