राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (सारण)। शिक्षकों का मान-सम्मान संघ का मूल उदेश्य है। यह बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के भाई दिग्विजय सिंह की शादी समारोह के रिसेप्शन मे वर वधु को आशीर्वाद देने के बाद शिक्षक साथियो को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा लम्बी लड़ाई के बाद भी असली मुकाम तक हम नही पहुंच पाए है।शिक्षकों के हक कि सम्पूर्ण लड़ाई तक संघ प्रतिबध है। इस मौके पर मुख्य रूप से महासचिव हिमांशु शेखर, विनोद राय, संजय राय, सूर्यदेव सिंह, रंजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अनुज राय, हवलदार मांझी, शौकत अली अंसारी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, सनी प्रकाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, एहसान अंसारी, अशोक जितेंद्र राम, अजय राम, वकील शर्मा, नन्हे सिंह, रमेश कुमार सिंह, उमेश राय, ललन राय आदि भारी संख्या में शिक्षक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा