राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर बनियापुर के डोमिनेशन क्षेत्र में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च किया गया। जिस फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। जानकारी हो कि बनियापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तिथि 24 नवम्बर को निर्धारित है। जिसको लेकर प्रखंड के हरिहरपुर गांव के डोमिनेशन क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। जो पुछरी बाजार से लेकर मझवलिया होते हुए हरिहरपुर भूषांव में फ्लैग मार्च किया गया। जिस फ्लैग मार्च के दौरान सदर एसडीपीओ के द्वारा क्षेत्र के कई मतदाताओं से मुलाकात कर मतदान में व्यवधान पैदा करने वालों की जानकारी ली गई। तथा सभी को निर्भीक हो कर मतदान करने का आग्रह किया गया। क्षेत्र दौरा के क्रम में एसडीपीओ ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिवध है। तथा क्षेत्र के सभी असमाजिक तत्व पर पैनी नजर बनाए हुई है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा