भाजपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में हुआ आर्सेनिक ऐल्बम -30 का नि:शुल्क वितरण
मढौरा(सारण) भाजपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में हरिओम होमियो हॉल, मढौरा के डॉ• मुकेश कुमार द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित आर्सेनिक ऐल्बम-30 दवा का नि:शुल्क वितरण मढौरा के सभी बैंको में किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा सामान्य तौर पर उन लोगों को है, जिनकी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। वैसे लोग आर्सेनिक एलबम-30 नाम की इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं। सावधानी बरतकर महामारी बन चुकी इस बीमारी से बचा जा सकता है। वही होमियोपैथ के डॉ• मुकेश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में सर्दी खांसी व जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। अधिकांश लोग इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस को मान रहे हैं। उन्होनें इस परिस्थिति में लगातार साबुन से हाथ धोने, हमेशा मास्क का प्रयोग और शारिरीक दूरी बनाये रखने की लोगों से अपील की तथा ठंडे पदार्थ का सेवन से परहेज करने की भी बात कही।
आयुष मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी करके कोरोना वायरस से बचाव के लिए आर्सेनिक एलबम-30 दवा के सेवन की बात कही है। आयुष मंत्रालय के निदेशानुसार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दवाई की 4 गोली व्यस्क के लिए तथा 2 गोली बच्चों के लिए लगातार तीन दिन तक सुबह-शाम खाली पेट लेना होता है। पुन: इसी डोज को दूसरे एवं तीसरे महीने में भी दवा का प्रयोग करना है। आर्सेनिक एलबम वायरस के सभी लक्षणों पर काम करती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह दवा कारगर है।
मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, मढौरा के शाखा प्रबंधक श्री महेंद्र चौधरी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष राकेश उजाला, मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश सिंह, विकास सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, अजीत कुमार, महेश प्रसाद, डॉ• रामप्रकाश द्वारा भी सहयोग के तौर पर लोगों में दवा का वितरण किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा