बनियापुर से संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बनियापुर(सारण)। पंचायत आम निर्वाचन के तहत आठवें चरण में निर्धारित बनियापुर प्रखंड के 25 पंचायतों में वोटिंग बुधवार को कड़ी सुरक्षा और चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ निर्धारित समय से शुरू हुई। इस दौरान कुछ एक केंद्रों पर ईवीएम में हल्की-फुल्की तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिलने की बात बताई गई। जिसे तुरंत दुरुस्त कर 10-15 मिनट के अंतराल से मतदान कार्य शुरू कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पुरी ठाकुर, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामयश राय सहित सभी वरीय पदाधिकारी भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पल-पल की सूचना एकत्रित कर लगातार पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे। साथ ही संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने में लगे रहे। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तक अपने टीम के साथ संवेदनशील बूथों और जातिगत प्रभुत्व वाले चिन्हित बूथों पर पैनी नज़र रखे थे। ताकि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो सके।
दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर जुटी रही भीड़
दोपहर बाद भी मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे।बूथों पर लंबी कतार रहने के बाद भी मतदातागण शांतिपूर्ण माहौल में मतदान केंद्र पर डटे रहे।मालती देवी,उषा देवी,किरण कुमारी,उमा देवी,शिवझरी देवी ने बताया कि पांच वर्षो के बाद गांव की सरकार चुनने का मौका जनता के हाथों में होती है।जिसे बेकार नही करना चाहिये।काम तो रोज करना है।मगर आज सरकार चुनने का मौका मिला है तो सारे काम-धाम छोड़कर हर हाल में मतदान करना है।हालांकि सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ औसत से कम रही।जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।
प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर दिखा आधी-आबादी का दमखम
पंचायत चुनाव में प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। जहाँ एक तरफ सुबह में ठंड से अलसाये पुरुषों की संख्या मतदान केंद्रों पर नगण्य रही। वही पहले मतदान तब जलपान के तर्ज पर सुबह सात बजे से पूर्व ही महिलाएं मतदान केंद्र पर पहुँचने लगी।इस दौरान लग्न और खेती-बाड़ी का मौसम होने के बावजूद भी महिला-पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये काफी सक्रिय दिखे।
आकर्षन का केन्द्र बना मॉडल बूथ
बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मतदान केंद्र संख्या 186,कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।जो मतदाताओं के लिये आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान उक्त मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था।जो मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।मतदान केंद्र पर टेंट शामियाने के साथ पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया था।जहाँ महिला मतदाता अलग-अलग कतार में खड़े होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करते दिखे।वही मतदान केंद्र की सजावट फुला-माला एवं गुब्बारे की गई थी।जिसको लेकर मतदाता सुखद अनुभव कर रहे थे।साथ ही मतदान करने के बाद केंद्र पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर मतदाता सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।केंद्र पर मतदाताओं के लिये पेयजल से लेकर बैठने तक कि माकूल व्यवस्था की गई थी।सभी मतदाताओं द्वारा एक स्वर में आदर्श मतदान केंद्र की जमकर प्रशंसा की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा