मैथिली शुक्ल। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। प्रखंड अन्तर्गत कचनार ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या- 13 के पंच पद एक उम्मीदवार के पंचायत चुनाव नतीजे में फेर बदल किये जाने सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहाँ चुनाव आयोग मतदान प्रक्रिया कि गोपनीयता एवं मतगणना प्रक्रिया को सुरक्षित एवं पार्दर्शि बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी तरफ इस तरह के मामले सामने आने के बाद पंचायत चुनाव के मतगणना के विश्ववशनियता पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। मामले को लेकर पंच पद के उम्मीदवार अमित कुमार सिंह द्वारा रिविलगंज प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी, सारण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण एवं राज्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना आदि संबंधित पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाया गया है। अमित कुमार सिंह द्वारा प्रेषित आवेदन के माध्यम से कहा कि रिविलगंज प्रखंड के कचनार ग्राम कचहरी के पंचायत चुनाव के मतगणना परिणाम अत्यधिक त्रुटिपूर्ण है। दिनांक 18 नवम्बर मध्यरात्री को मतगणना स्थल छपरा पर मतों की गणना के बाद पंच पद हेतु प्रत्याशी अमित कुमार सिंह को कुल प्राप्त -104 वोटों के साथ विजेता बताया गया था तथा अवध कुमार पाठक को कुल प्राप्त- 97 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बताया गया था। अविलंब प्रमाण पत्र न देते हुए, मुझे यह बताया गया था की दो- चार दिन के बाद में रिविलगंज प्रखण्ड कार्यालय से आप जीत का प्रमाण – पत्र प्राप्त कर लीजिएगा। लेकिन ठीक अगले ही दिन अप्रत्याशीत रूप से विभाग के वेबसाईट पर मूल परिणाम के विपरीत प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अवध पाठक को 105 वोटों के साथ विजेता बताया जा रहा है तथा मूल विजेता अमित कुमार सिंह को 98 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर दिखाया जा रहा है, जो की विधिपूर्वक जनता द्वारा दिए गए जनादेश के खिलाफ है तथा विजयी प्रत्याशी को व्यथित करने वाला परिणाम है। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य से संबंधित पधाधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा मतगणना संबंधित अधिनियम तथा नियमावली के अनुरूप अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन न करने के वजह से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है तथा मतगणना परिणामों में परिवर्तन किया गया है। मतगणना परिणाम के आचनक बदले जाने, जीत – हार में सिर्फ 07 मतों के अंतर होने, तथा मतगणना कर्मियों द्वारा विधिपूर्वक प्रपत्र 19 अथवा 20 की प्रक्रिया को न करने, मतगणना टेबल के पास विडिओ रिकॉर्डिंग न होने के वजह से मतपेटियों तथा मतगणना परिणाम से छेर- छाड़ के संभावना होने तथा अन्य विसंगतियों के कारण, लोकतंत्र के मर्यादा अनुरूप जनता के जनादेश को सर्वोपरि मानते हुए मतों का मतगणना संबंधित अधिनियम तथा नियमावली के अनुरूप पुनर्गणना आवश्यक है। लोकतंत्र की मूल भावना को ध्यान रखते हुए तथा जनता द्वारा दिए गए विधिपूर्वक जनादेश को सर्वोपरि मानते हुए सामाजिक न्याय हित में मतगणना में हुए त्रुटियों को सुधार कर प्रत्याशी अमित कुमार सिंह तथा क्षेत्र की जनता के साथ न्याय करना अत्यंत आवशयक है। कहा गया है कि उक्त विषय में कचनार पंचायत अंतर्गत ग्राम कचहरी वार्ड संख्या- 13 के पंच पद हेतु हुए चुनाव में मतों का यथाशीघ्र पुनर्गणना कराने तथा अन्य आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें अथवा संबंधित मतगणना टेबल का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे स्थति स्पष्ट हो जाये, तथा उपरोक्त विषय पर जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उक्त पंच पद के दोनों प्रत्याशी में से किसी को जीत का प्रमाण- पत्र निर्गत नहीं करने की कृपा की जाय।
शिकायतकर्ता अमित कुमार।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन