पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना परिसर में शुक्रवार को मद्य निषेध को लेकर सरकार के निर्देश पर थाना में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई गई। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव कार्यक्रम को देखा गया। शपथ लेते हुए बिहार पुलिस के कर्मियों ने कहा कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे और अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। शराबबंदी कानून लागू कराने के लिए विधि सम्मत जो भी कार्रवाई अपेक्षित है उसे करेंगे।अगर शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाया जाऊंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनूंगा। शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में थाने के सभी अधिकारियों और सिपाही से लेकर चौकिदारो तक को शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को मद्य निषेध को लेकर शपथ दिलाई गई। लगे हाथ सभी पुलिसकर्मियों ने इलाके में शराबबंदी कानून को धरातल पर मूर्त रूप देने में भरपूर सहयोग करने की शपथ लिया। इस दौरान थाना परिसरों में साफ-सफाई कराया गया था। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, दारोगा राजेश कुमार रंजन, लक्ष्मण प्रसाद,प्रमोद कुमार,प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, अंजली प्रकाश, आशुतोष कुमार, मुरारी कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव, बृजकिशोर प्रसाद,राम चन्द्र मांझी, देवनन्दन राम समेत सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी