पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक और मेरे दृष्टिकोण में 2047 का भारत पर निबन्ध लिखने के लिए डाक विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय को अमृत महोत्सव पर प्रोत्साहित किया है ताकि अमृत महोत्सव के माध्यम से बच्चों के बीच में इस बात की जानकारी हो कि 75 वर्ष में क्या हुआ क्या नहीं हुआ और आगे समय में क्या होने वाला है इस महोत्सव को मनाने के लिए मशरक डाकघर के डाकपाल मोहम्मद क्यामुदिन ने बुधवार को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से मिलकर निबंध में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मिल रहे हैं ताकि इस निबंध प्रतियोगिता में वर्ग 4 से 12 तक के छात्र छात्राएं भाग लेकर इस महोत्सव को सफल बनाएं इस अवसर पर ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के जमादार अभय कुमार अजय कुमार सिंह सहित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित थे। मसरक डाक घर के डाक पाल द्वारा यह बताया की अमृत महोत्सव पर जो निबंध लिखना है वह पोस्टकार्ड पर ही लिखा जाएगा इस बात की शिक्षकों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि प्रखंड के सभी विद्यालयों से कितने बच्चे बच्चे अमृत महोत्सव निबंध में भाग लेंगे उसी के हिसाब से विभाग द्वारा पोस्ट कार्ड प्रति विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस निबंध प्रतियोगिता में विधालय के बच्चे भाग ले सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा