पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीएचसी में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को एड्स कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई, जिसमें एड्स के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गईं। जिसमें जिले से नारायणी सेवा संस्थान की ओर से डीआरपी प्रवीण कुमार सिन्हा और जोनल सुपरवाइजर अखिलेंद्र सिंह ने एड्स के लक्षण तथा बचाव के लिए तमाम टिप्स मौजूद लोगों को दिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित सुई एवं सिरींज, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढ़ाए जाने के कारण होता है। इनसे बचाव के तरीके भी उन्होंने बताए।इस दौरान चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि एड्स, स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। वहीं उन्होंने कहा कि छूने से, एक साथ बैठने आदि से नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव न करें। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,पीएमडब्लू संजय कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन,सुमन देवी,वीणा सिंह समेत एक दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा