राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दाउदपुर (राजकमल/अमित सिंह)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की अंगीभूत इकाई नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर में कुलदेवता नंदलाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण सह बालिका सामान्य सदन का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) फारुक अली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मांझी प्रखंड के बरवां गांव निवासी व स्वर्गीय नंदलाल सिंह के समाजसेवी पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ कमल ने किया। वहीं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। इस समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जेपीयू के कुलपति डॉ फारुक अली, जेपीयू के प्रति कुलपति प्रो (डॉ) लक्ष्मी नारायण सिंह, कुल सचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, सीसीडीसी व पीआरओ डॉ हरिश्चन्द, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ दिनेश पाल, प्रो धनंजय कुमार सिंह, कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ परमेश्वर सिंह, प्रो. बैजनाथ सिंह, प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, शारदानंद सिंह, कामरेड अरुण कुमार, डॉ. जलील, शैलेन्द्र पांडेय, मुखिया डीएन राम, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, जिला पार्षद रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, पूर्व जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह “चुन्नू”, केशव सिंह, शिक्षक बिजेंद्र गिरि, कमल कुमार सिंह, मनीष कुमार मिंटू, दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम समेत उमा सिंह, राम किशुन सिंह, विजय सिंह, जदयू नेता निरंजन सिंह, पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह समाज, एकमा-मांझी के भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, गौरव सिंह किशन, विनय सिंह, कांग्रेस नेता अनिल कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।





More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी