संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। किसान भाई समय- समय पर मिट्टी की जाँच कराकर मृदा जाँच आधारित पोषक तत्व का प्रयोग करे तो कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त होगी और मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी लम्बे समय तक बरकरार रहेगी। उक्त बाते रविवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह ने कृषि भवन में उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान किसानों को भूमि पोषण अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनूप प्रकाश ने किसानो को मिट्टी को संरक्षित रखने की जरूरत पर बल देते हुए हरित खाद एवं जैव उर्वरक के उपयोग के गुड़ सिखाये।मिट्टी की रक्षा,हमारी सुरक्षा और धरती बचाओ,जीवन बचाओ का संकल्प मृदा दिवस के अवसर पर किसानो को दिलाई गई।साथ ही किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज बितरण के संबंध में बिस्तार पूर्वक बताया गया।मौके पर कृषि समन्वयक फणीन्द्र प्रसाद, परबिंद कुमार, अभिषेक कुमार, क्यूम अंसारी, अतुल कुमार सिंह, दयाशंकर राम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा