- 3 सदस्यीय टीम को भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं स्काउट मास्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट गाइड के नेशनल लेवल सर्विस कैंप में पार्टिसिपेट करने के लिए सारण जिला स्काउट गाइड की तीन सदस्यीय टीम को छपरा जंक्शन से हरियाणा के पलवल जिला के लिए रवाना किया गया. सारण की यह टीम 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हरियाणा में आयोजित किए जाने वाले नेशनल लेवल सर्विस कैंप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. इस टीम को दिल्ली प्ले स्कूल से भारत स्काउट गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और स्काउट मास्टर अमन राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बात की जानकारी देते हुए स्काउट मास्टर श्री अमन राज ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का शिविर भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय युथ काम्प्लेक्स गदपुरी, हरियाणा में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा. इस टीम में सारण जिले से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट दीपू कुमार,अनूप कुमार और इंद्रजीत कुमार शामिल हैं,जो सारण की तरफ से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्त्व करेगे। वहीं जिला मुख्य आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस शिविर मे पूरे भारत के अलग अलग राज्यों के प्रतिभागी भाग लेगे. बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व सारण जिले के सीनियर स्काउट/रोवर करेगे.इस शिविर मे स्काउट गाइड को शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से तथा नैतिक रूप से स्वस्थ रहने और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया जाएगा. सारण की यह टीम छपरा जंक्शन से पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई, जहां उनको शुभकामनाएं देने के लिए युवा समाज सेवी संजीव चौधरी, अधिकवक्ता मदन पाण्डेय सहित अनेक स्काउट एवं गाइड के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा