मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में खाना बनाने के दौरान रविवार की सुबह गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। जिसमें आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घरों को अपने चपेट में ले पूरी तरह जला दिया। आग लगी में हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति खाक हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुआ। इसे लेकर बस्ती में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार राम की पत्नी सविता देवी परिवार के सदस्यों के साथ सुबह खाना पका रही थी। तभी गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव होने लगा देखते-देखते आग की लपटें बहुत तेज हो गई डर से सभी घरवाले बाहर निकल गए। तभी सिलेंडर से फटने की आवाज आई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गया। कुछ ही देर के भीतर बस्ती मैं सविता देवी के झोपड़ीनुमा घर के साथ-साथ रामजीत राम, लखपतिया देवी, सीमा देवी, कृष्णा राम, हीरामुनी देवी के घरों में आग की लपटें फैल कर सभी के घरों को जलाकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद घंटों मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा