राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नन्दलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शोध विद्यार्थी संघटन इकाई के छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ फारूक अली को छात्र हित से जुड़ी अपनी पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ज्योति कुमारी, सविता कुमारी, स्वेता कुमारी आदि कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में छात्र हित से जुड़ी पांच सूत्री मांगों से सम्बंदित कुलपति को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए छपरा अथवा सिवान नहीं जाना पड़े। वहीं एनसीसी की एक यूनिट भी यहां खोलने की मांग की गई है। ताकि सेना में जाने के लिए छात्रों-छात्राओं को लाभ मिल सके। इसी क्रम में बीसीए की पढ़ाई शुरू करने, विश्वविद्यालय की तरह कालेज में सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था करने के साथ ही महाविद्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मियों की कमी को पूरा करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा