राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। धान की उपज के आंकलन को लेकर अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा क्रॉप कटिंग शुरू हो गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रखंड के कादीपुर पंचायत के बंगरा गांव के चंवर में तैयार धान की फसल कटनी का क्रॉप कटिंग की शुरूआत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी के आने से पहले प्रखंड के सांख्यिकी विभाग एवं कृषि विभाग समेत प्रखंड कार्यालय नगरा के सभी पदाधिकारी मुस्तैदी से थे। क्रॉप कटिंग की शुरूआत होने से पहले जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चंदन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थल पर पहुंच कर क्रॉप कटिंग की स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी धान के खेत में पहुंचकर स्वयं हीं धान की कटनी कर क्रॉप कटिंग की शुरूआत की। इसके बाद खेत में मौजूद मजदूरों ने फसल की, कटनी के बाद धान निकाल कर वजन किया गया। इस दौरान एक हेक्टेयर में करीब 19.800 किलोग्राम औसत उपल का आंकलन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से बात की तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर ही फसलों की आवश्यक उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे हो रहे उत्पादन की वास्तविक जानकारी हासिल की जाती है, साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप धान की फसल कटाई कराकर उत्पादन का आकलन किया। जानकारी के अनुसार कटनी के उपरान्त 10 मीटर X 05 मीटर क्षेत्र से 19 किलो 800 ग्राम धान प्राप्त किया गया।
मौके पर एडीएम डॉ गगन, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मेराज आलम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक, सभी पंचायतों के किसान सलाहकार, ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड, अंचल व कृषि कर्मी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा