गड़खा। प्रखंड कदना रविदास टोला में बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर का 65 वीं परिनिर्वाण दिवस धर्मनाथ राम की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें बाबा साहब में तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब में देश के बहुजन एवं महिलाओं के कल्याण एवं समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। डॉ. अंबेडकर ने आम लोगों को शिक्षित बनकर भाग्यवादी के बजाये कर्मवादी बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं एवं बहुजनों को विकास नहीं होगा तब तक विकसित भारत नहीं बन सकता है। बाबा साहब ने वंचित समाज के लोगों के विकास के लिए लेबर पार्टी बनाया था। जिसमें महिलाओं को विशेष स्थान दिया है। साथ ही हिन्दू कोड बिल सांसद में पारित कर देश के महिलाओं को समाज में समान अधिकार देने का कार्य किया है। जिसे उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर राम, अजय कुमार दास, अजय कुमार दास, चंदन कुमार पासवान, मिथिलेश राम, परमात्मा राम, मंटु कुमार, जमीरूद्दीन, निभा देवी, रबिया खातून सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा