पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर महावीर मंदिर के पास बाइक सवार नानी और नाती की ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों की पहचान किशुनपुरा गांव निवासी राम बाबू प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल ने बताया कि वे बाइक से मशरक से किसुनपुरा गांव जा रहें थें कि चैनपुर महावीर मंदिर के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों का हालचाल जाना और सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं वही चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा