राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा पंचायत के मोहब्बत नाथ के मठिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मां-बेटा क्रमशः मंजूषा देवी व नीरज भारती की पिटाई गांव के ही विवेक भारती उर्फ रामो भारती समेत चार लोगों द्वारा घर में घुसकर कर मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल मां-बेटे का प्राथमिक उपचार एकमा सीएचसी में डॉ. विकास कुमार विमल ने किया। बताया गया है कि चनचौरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से वशिष्ठ भारती और विवेक भारती उर्फ रामो भारती वार्ड सदस्य के चुनाव मैदान में रहे हैं। विवेक भारती उर्फ रामो भारती वार्ड सदस्य पद का चुनाव जीत गये। चुनाव में जीत- हार को लेकर दोनों मे कहासुनी हुई थी।इसी मामले को लेकर विवेक भारती उर्फ राम भारती समेत चार लोगों ने वशिष्ठ भारती के घर में घुसकर मां -बेटा की पिटाई कर दिया गया। इस संबंध में रसूलपुर थाने में घायलों के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी