राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के मदनसाठ पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती स्थित सामुदायिक भवन परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्य तिथि के अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओ द्वारा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष हसनैन अंसारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश के पूर्व मंत्री गौतम सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब के विचार व आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबा साहब को भारतीय सविंधान का शिल्पकार कहा जाता है। उन्होंने जो राष्ट्र के लिए सपना देखा था। हम उन सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित रहे। उनके विचार सदैव हम सबको प्रेरित करते रहेंगे। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी उनके कृतित्व व व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुड्डू सिंह, दयानन्द सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, निरंजन सिंह, संतोष सिंह, उपेंद्र प्रसाद, दीपक भारती समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उधर दाउदपुर दास मार्किट में स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम, पूर्व मुखिया बच्चा राम, अमित चन्द्र, अभय दास, सुनील दास, हरेन्द्र राम समेत अन्य लोग शमिल थे।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन