राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। गंगा नदी में जेपी सेतु के समानांतर एक और पुल का निर्माण होगा। पटना से अरेराज के बीच गंगा नदी पर चार लेन का पुल केंद्र सरकार बनाएगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह कहा है कि पटना साहिबगंज खंड के दीघा से सीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किलोमीटर लंबे पुल निर्माण के लिए मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति मिल गई है। जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बनाने का प्रस्ताव अरसे से बाधित था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसके निर्माण की अब सहमति दे दी है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले या पुल गंगा नदी पर 14वां पुल होगा अभी गंगा नदी पर बक्सर ,जेपी सेतु, आरा -छपरा, गांधी सेतु , राजेंद्र पुल और विक्रमशिला सेतु है। जबकि निर्माणाधीन पुलों में जे पी सेतु के समानांतर के अलावा शेरपुर दिघवारा, गांधी सेतु के समानांतर, बख्तियारपुर ताजपुर, कच्ची दरगाह बिदुपुर, मोकामा पुल के समानांतर मुंगेर पुल और विक्रमशिला सेतु के समानांतर पूर्व शामिल है। जेपी सेतु के समानांतर पुल बनने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार की संपर्क ता और सुगम होगी । साथ ही जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगी। राजधानी पटना का गंगा नदी के उत्तर में और विस्तार होगा। नए इलाकों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होगा। निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री की ओर से दिए गए निर्देश पर अपनी प्रसन्नता जताई है। कहा है कि पटना से अरेराज 125 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 5300 करोड़ रुपए खर्च आएगा। निर्माण कार्य को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पटना से साहिबगंज, केसरिया के रास्ते अरेराज तक जाने वाली सड़क के एलाइनमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने बुद्धा सर्किट के एलाइनमेंट को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया है। पटना (एम्स) के निकट एन एच 139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर ,मानिकपुर, साहिबगंज ,अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एन एच 727 जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसे एन एच 139 डब्लू के रूप में घोषित कर दिया गया है।




More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन