राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के खराटी नहर से पश्चिम स्थित गांव से रविवार की रात्रि में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पुलिस के वेश में शराब की जांच करने पहुंचे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चार बकरियों की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में खरटी गांव निवासी धर्मनाथ महतो ने तरैया थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि रविवार को अपने घर पर सोया हुआ था तभी रात्रि करीब 12:30 बजे एक पिकअप वैन से चार से पांच की संख्या में कुछ अज्ञात व्यक्ति आये और मेरे पलानी में बंधे हुए चार बकरियों को पिकअप पर लाड लिए और बोले कि विनोद कौन है, दारु बेचता है। हम पुलिस वाले हैं, दारू पकड़ने आए हैं। पुलिस के डर से हमलोग कुछ नहीं बोले और डरे सहमे रह गए। जब वे लोग पिकअप लेकर तरैया नहर के रास्ते चले गए और जब हम अपने पड़ोस के लोगों को जगाकर अपना फुसनुमा पलानी चेक किया तो मेरी दो बकरी और दो खस्सी गायब थी। तब हमारे होश उड़ गए, उक्त मोहल्ले में इसके पूर्व भी बकरी चोरी के अनेकों घटनाएं हो चुकी है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली