राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के खराटी महादलित बस्ती में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 65वीं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प व श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो.ज्वाला प्रसाद के नेतृत्व में महादलित बस्ती में बाबा साहब की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने की आमजनों से अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों की स्थिति में सुधार लाने तथा उनके हक के लिए बहुत संघर्ष किया था। छुआछूत व उच्च नीच के भेदभाव को मिटाने में भी उनकी बड़ी भूमिका थी, बाबा साहब एक बौद्ध गुरु थे। इसलिए उनकी पुण्यतिथि के लिए बौद्ध अवधारणा में महापरिनिर्वाण शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पोखरेड़ा पंचायत के पिपरा महादलित बस्ती में स्थापित बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश नेत्री राखी कुशवाहा, चन्देश्वर राम, डॉ असलम, धर्मेंद्र साह, डॉ शहवाज खान, सरपंच ललन राम, देवनाथ राम, रविन्द्र ठाकुर, विनोद पंडित, सत्येन्द्र सहनी, मुकेश मांझी, रामाधार मांझी समेत दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी