- ग्रामीण क्षेत्र के 74 हजार 447 और निगम क्षेत्र के 7 हजार 376 श्रमिक चिन्हित
- श्रम कार्ड प्राप्त श्रमिक होंगे आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी
गया। जिला में 81 हजार 853 श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 74 हजार से अधिक श्रमिक शामिल हैं. वहीं 7 हजार 376 श्रमिक नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्र से हैं. इन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों के रूप में चिन्हित किया गया है. ऐसे चिन्हित लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना आधार कार्ड तथा श्रम कार्ड प्रस्तूत कर आयुष्मान कार्ड बनावा सकते हैं. http://bocw.bihar.gov.in/ApplicationReport.aspx वेबसाइट से लाभुकों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया जिला में भवन एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लिए वैसे श्रमिकों को चिन्हित किया गया है जिनका श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाया गया है. ऐसे श्रमिक अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनावायें. इस योजना की मदद से वे आवश्यकता पड़ने पर प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. श्रम कार्डधारी श्रमिक भी अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी हैं. चिन्हित श्रमिक नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर श्रम कार्ड तथा आधार कार्ड प्रस्तूत कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. कार्ड नि:शुल्क बनाया जाता है.
ग्रामीण क्षेत्र के 74 हजार 447 श्रमिकों को लाभ:
जिला में भवन एवं निमार्ण कार्य में लगे 74 हजार 447 श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए श्रमिकों को चिन्हित करने का काम किया जा चुका है. जिला के सभी प्रखंडों में ऐसे श्रमिकों की सूची तैयार की गयी है. आमस प्रखंड में 1724, अतरी में 1203, बांकेबाजार में 2528, बाराचट्टी में 2537, बेलागंज में 5001, बोधगया में 4482, डोभी में 3218, डुमरिया में 2374, फतेहपुर में 3221, इमामगंज में 3298, गुरारू में 2441, गुरुआ में 3813, खिजरसराय में 3471, कोंच में 4884, मानपुर में 3726, मोहरा में 1491, मोहनपुर में 3161, नगर प्रखंड में 4932, नीमचक बथानी में 1956, परैया में 2525, शेरघाटी में 1758, टेकारी में 4511, टनकुप्पा में 2577 और वजीरगंज प्रखंड में 3645 श्रमिकों को चिन्हित किया गया है जिनका आयुष्मान कार्ड बनेगा.
शहरी क्षेत्र के 7 हजार 376 श्रमिक हुए चिन्हित:
जिला के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ—साथ नगर क्षेत्रों के श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए चार नगर क्षेत्रों का चयन किया गया है जिनमें गया नगर निगम, बोधगया, शेरघाटी, टेकारी नगर पंचायत शामिल हैं. गया नगर निगम क्षेत्र के 6477 श्रमिकों सहित बोधगया नगर पंचायत में 847, शेरघाटी नगर पंचायत में 41, टेकारी नगर पंचायत के 11 श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकेगा.


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं