मशरक (सारण)। कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को थाना के सामने सड़क पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रचार-प्रसार व मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लोग बेवजह बाइक से बिना मास्क पहने इधर-उधर भ्रमण करते देखे जाते हैं। इस दौरान बिना मास्क पहने बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया। सीओ व थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, जमादार ओम प्रकाश यादव, विपिन कुमार, देवनन्दन राम ने लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क पहनने की सलाह दिए। सीओ ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान के तहत 50 लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोगों का चलान काट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क मुहैया कराया गया।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द