मशरक(सारण)। स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को आशा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण ने की। जिसमे सभी आशा को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने का सुझाव दिया गया। जिसमें गांव में गर्भवती महिलाओं की देखरेख , प्रसव के लिए अस्पताल लाने, बन्ध्याकरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाने को कहा गया। सभी को अपने अपने इलाके में वैक्सीन नही लेने वालों को वैक्सीन लेने, मास्क लगाने, हाथ धोने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूकता चलाने की बात कही। चिकित्सक ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को भी कोविड गाइड लाइन का पालन करने की बात कही। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिला , नवजात बच्चों के स्वास्थ पर भी हमेशा नजर बनाए रखने कासुझाव दिया। जिसके तहत बंध्याकरण के लक्ष्य को भी पूरा करने में सहयोग शामिल है ।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द