- एकमा व मांझी विधायक घायल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत की एक नवनिर्वाचित महिला मुखिया के ससुर को मंगलवार की तड़के अज्ञात अपराधियों ने पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि यह गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने आवास परिसर में सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली आसपास के लोगों की मदद से उपचार हेतु एकमा बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित डॉ एस कुमार के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इस बीच वारदात की सूचना पाकर मौके पर एकमा पुलिस अंचल निरीक्षक सहित मांझी थाने की पुलिस पहुंच गई। वहीं एकमा विधायक श्रीकांत यादव व मांझी विधायक सत्येन्द्र यादव भी एकमा के निजी अस्पताल में भर्ती मुखिया के ससुर को देखने पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी हैं। वह मुबारकपुर गांव के टोले सिधरिया पर निवासी विजय यादव की पत्नी हैं। हाल ही में वह मुखिया निर्वाचित हुईं हैं। मुबारकपुर की मुखिया आरती देवी के लगभग 65 वर्षीय ससुर मथुरा यादव की पेट में गोली लगी है। यह वारदात मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे की बताई गई है। बहरहाल, घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आ रही है। लेकिन चुनावी रंजिश भी जताई जा रही है। वहीं मांझी थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।



More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द